बगडोना में देर रात तक चला कवि सम्मेलन

RAKESH SONI

माँ सा प्यार करूंगा बहना मायके आना तुम

बगडोना में देर रात तक चला कवि सम्मेलन

सारनी। नव दुर्गा उत्सव समिति बगडोना कालोनी एवं बैतूल विरासत समिति संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने देर रात्रि तक आनन्द उठाया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक डॉ योगेश पण्डागरे,एसडीओपी रोशन कुमार जैन एवं आमंत्रित कवियों ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बनारस की कवियत्री विभा सिंह ने सरस्वती वंदना के साथ काव्य पाठ की शुरुआत की। उनके द्वारा प्रस्तुत – “राम सीता के मन की कहानी हो तुम,
शान पुरखों की आंखों के पानी हो तुम,कोई कैसे जुदा मुझको कर पाएगा , गांव मैं हूं मेरी राजधानी हो तुम” जैसी पंक्तियों को श्रोताओं ने खूब पसन्द किया।

कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे भोपाल के गीतकार धर्मेंद्र सोलंकी ने कई मार्मिक एवं पारिवारिक गीत सुनाए। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत-” माँ सा प्यार करूंगा बहना मायके आना तुम।” सुनकर श्रोताओं के आंख में आंसू आ गए। बैतूल के युवा कवि पुष्पक देशमुख ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को जोश से भर दिया। महाराणा प्रताप पर रचित उनकी ये पंक्तियां- “अकबर से भी ऊंचा राना तेरा मस्तक था”श्रोताओं की खास पसंद बनी एवं देर तक तालियां गूंजती रही। भिंड के गीतकार प्रतीक चौहान की इन पंक्तियों- “चार बूँदें गिरीं मन हरा हो गया , और अंतर मेरा गीत सा हो गया , आज आते समय पुण्य सरिता मिली,आज तन मन मेरा नर्मदा हो गया” पर श्रोताओं की भरपूर दाद मिली।

विदिशा के कवि सन्तोष सागर ने सुनाया ने कुछ यूं सुनाया कि-“प्रेम जब किया माता भारती के चरणों मे, मुझे बलिदान की निशानी याद आ गई । जब जब याद किये मैने बलिदानियों को , मुझे भगत सिंह की जवानी याद आ गई ” रीवा के युवा कवि कामता माखन ने अपनी हास्य रचनाओं ने श्रोताओं को खूब हंसाया। देर रात्रि तक श्रोता जमे रहे।

कवि समाज को आईना दिखाते हैं- डॉ पण्डागरे


अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने कहा कि कवियों की वाणी समाज को आइना दिखाती है। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के पुनरोत्थान में साहित्य का सबसे बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला महामंत्री कहा कि साहित्य से देश की राजनीति को सही दिशा मिलती है। इस अवसर पर दसमिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह रघुवंशी,श्रमिक नेता श्री कांत चौधरी,महेंद्र सिह ठाकुर, डॉ अरुण जयसिंगपुरे, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े, भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख,मुकेश जायसवाल,पवार समाज के सचिव अनिल खवसे, आयोजन समिती के सदस्य प्रकाश चौरे,अनिल कलभोर,राजू गिरी,सुरेश मालवीय सहित कई गण्यमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!