खिलाड़ियों ने सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन।
सारनी।पाथाखेड़ा के विजय क्रीड़ांगन में 24-08-2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर उतरा था जिसके लिए वहाँ कंक्रीट के हैलीपैड का निर्माण हुआ था जिसे कार्यक्रम में 10 दिन बाद भी डिस्मेंटल नहीं किया उसी को लेकर पाथाखेड़ा,शोभापुर और बगड़ोना के खिलाड़ियों ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। रोहन सिंह रघुवंशी ने बताया कि पाथाखेड़ा स्टेडियम में 24 तारीक को सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा था जिसके लिये हैलीपैड का निर्माण किया था जिस समय निर्माण हो रहा था उसी समय बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस भी मौजूद थे वहाँ मौजूद खिलाड़ियो ने कलेक्टर से बात की तो कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि 3 दिन बाद ही इसे तोड़ दिया जाएगा एवं ग्राउंड को लेवल किया जाएगा लेकिन 10 दिन बाद भी प्रशासन ने कोई सूद नहीं ली,जिससे खिलाड़ी मैदान का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है खिलाड़ियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया एएफ़आई आने वाली 15 तारीक से तमाम खेल प्रतियोगिता करवाने वाली है और कई अभ्यर्थी पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल की तैयारी करना चाहते है परन्तु ग्राउंड उस हालत में नहीं है जिस पर खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस कर सके इसी बात से नाराज़ खिलाड़ियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौपा जिसमे शोएब अंसारी,आदर्श भारती,वसीम ख़ान,रोहित पाल,राजू,नीतेश भारती,श्वेता सौदागर,सानिया भन्नारे,फरहान,साहित्य,अंकित,राहुल और सभी खिलाड़ी मौजूद थे।