वेदांश सोनी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर आरोग्य भारती द्वारा औषधीय पौधों का किया रोपण।

बैतुल । आरोग्य भारती द्वारा यूनिक स्कूल में आयुर्वेदिकऔषधीय पौधे (हर्बल मेडिसिनल प्लांट)पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रुप से विद्यालय की प्रिंसिपल महोदया श्रीमती ललिता देशमुख के कर कमलों के द्वारा एवं समस्त शिक्षक बंधुओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा द्वारा औषधि पौधे का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया अवसर था विद्यालय के छात्र वेदांश सोनी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर विद्यालय प्राचार्य महोदया एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने वेदांश को शुभ आशीर्वाद दिया एवं वेदांश के साथ पौधों का रोपण किया विद्यालय की प्राचार्य महोदय ने कहा कि जन्मदिवस पर यह पौधारोपण की परंपरा एक अच्छा कदम है इससे हमारी पृथ्वी हरी भरी रहेगी एवं औषधि पौधे के लाभ सभी को मिलते रहेंगे इससे अन्य बच्चों को भी शिक्षा मिलेगी औषधि पौधों में
सर्पगंधा नीम तुलसी आंवला अशोक पारिजात इत्यादि
पौधों का रोपण हुआ इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष श्री अनिल दुबे एवं प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम दुबे एवं प्रांतीय शह विद्यालय प्रबोधन प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र सोनी एवं किशोरी विकास आयाम की डॉ मोनिका सोनी उपस्थित थी विद्यालय के नीलम राठौर नीलिमा बेस कविता धोटे ,संध्या देशमुख,मीणा मालवीय नेहा यादव , वैशाली यादव ,अंकिता घूमरकर , महिमा चढ़ओकार त्रिवेणी धोते , संतोषी गावंडे , अर्चना सावले संगीता वर्मा , वैशाली गंगारे , दीक्षा दीवान ,नीलिमा पवार शिवानी धोते , सविता सूर्यवंशी, नेहा गायकवाड, कांता धोटे , मनीषा कोसे , प्रतीक गोलतकर , रितेशचितवार संगम शेषकर , गौरव खाड़े स्नेहलता पवार , साक्षीकोहली नीलम मकोड़े , मनीषा पवार इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे