विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश की मांग
जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापूरे ने की मांग
एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत हरियाली अमावस पर किया वृक्षारोपण
आमला। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापूरे आज आमला पंहुचे। हितेश निरापूरे ने आमला पंहुचकर सर्वप्रथम क्रांतिकारी बिरसामुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की और शासन प्रशासन से मांग की है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए। आज हरियाली अमावस्या भी थी इसकी भी उन्होने सभी को शुभकामनाए दी और स्थानीय नेहरू पार्क में एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत पीपल पौधे लगाये गए। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर भी उपस्थित थी सीमा अतुलकर ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी उस समय विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश हुआ करता था भाजपा की सरकार ने अवकाश खत्म कर दिया। विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश होना चाहिए। वही कांग्रेस नेता जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय तथा सभी वर्ग के लोग एकत्रित होकर इस दिवस को धूमधाम से मनाते है शासकीय अवकाश होगा तो और भी लोग धूमधाम से इस पर्व को मना सकेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री सिन्धु लोनारे, राजेश सुरे, कन्हेया साहु, हेमराज कनोजे, रमेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
उच्च स्तर पर भी रखेंगे मांग
जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापूरे ने कहा कि शासन की यह बड़ी भूल है विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश में अवकाश होना चाहिए इसके लिए हम जिला स्तर पर अपनी मांग रखेंगे साथ ही और भी उच्च स्तर पर पूरी ताकत से मांग रखी जाएगी। यदि शासन ने ध्यान नही दिया तो हम आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।