केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनी कार्य विस्तार की योजना।

सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयो के आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए स्व सुरक्षा निधी समिति की स्थापना 1975 में की गई थी। समिति के स्थापना के इतिहास की विस्तृत जानकारी समिति के सचिव अंबादास सूने ने दी। समिति की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आर के गुप्ता मुख्य अभियंता एवं अध्यक्ष स्व सुरक्षा निधी समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आज जब उत्पादन कंपनी में सेवानिवृत्ति के कारण कार्मिकों की कमी होती जा रही है। ऐसी स्थिति में सभी जनरेटिग कंपनी के ताप विद्युत गृह में समिति का कार्य बढ़ाने का प्रयास समिति कर रही है।इसके पूर्व मंचासीन अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया गया।समिति के सचिव ने बताया कि कंपनी से सेवानिवृत्त हुए समिति के सदस्य कर्मचारी अधिकारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर रही है। जो सदस्य सेवानिवृत्त होने के बाद समिति द्वारा देय राशि पुनः समिति को अनुदान स्वरूप वापस कर रहे हैं, उन सदस्यों को विशेष अभिनन्दन पत्र से भी सम्मानित किया जा रहा है। बैठक कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं,साथ ही आकस्मिक निधन पर तत्काल आर्थिक सहायता राशि मे भी वृद्धि की सहमति बनी है। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास, हर्षवर्धन सिंह कोट संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा, समिति के स्थायी सदस्य संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के एन के गुप्ता, सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर, जगदीश साहू , लेखा अधिकारी अनुराग जड़ीया,लखन मालवीय एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक का कुशल संचालन पुनीत भारती ने किया।