पीआईसी की बैठक : वार्डों में बनेंगी सड़कें और रिटेनिंग वॉल, पेवर ब्लाक लगेंगे, बगडोना में नया संजीवनी क्लीनिक

RAKESH SONI

पीआईसी की बैठक : वार्डों में बनेंगी सड़कें और रिटेनिंग वॉल, पेवर ब्लाक लगेंगे, बगडोना में नया संजीवनी क्लीनिक

प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 45 बिंदुओं पर चर्चा, कायाकल्प योजना के तहत सड़क का काम नहीं करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई, रिटेंडर के निर्देश।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 13 फरवरी 2024 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। पीआईसी की बैठक में तय एजेंडे के अनुसार विभिन्न निर्माण कार्य की दरों व सामग्री क्रय करने संबंधित 45 बिंदुओं पर चर्चा हुई। वार्डों में निर्माण कार्यों की दरों के अलावा बगडोना आनंद परिसर के पास नया संजीवनी क्लीनिक बनाए जाने के निर्णए हुए।

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष कक्ष में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में पीआईसी सदस्य दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोड़े, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, संगीता धुर्वे समेत अन्य पीआईसी सदस्य एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम उपस्थित थे। पीआईसी की बैठक में वार्डों में आरसीसी रिन्यूवल कोट, सीसी रोड, रिटेनिंग वाल, मंच निर्माण एवं पेवर ब्लाक फिक्सिंग जैसे कार्यों को स्वीकृत किया गया। विद्युत कार्य हेतु एक नया स्काई लिफ्ट खरीदने, मच्छरों की रोकथाम के लिए एक फागिंग मशीन क्रय करने की मंजूरी दी गई। पाथाखेड़ा में ई-लाइब्रेरी तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्री की दरों को भी स्वीकृत किया गया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। कायाकल्प 1.0 अभियान के तहत सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं किए जाने पर निविदा निरस्त कर रिटेंडर के आदेश दिए गए। इसके अलावा पार्कों के संचालन, संधारण के लिए निविदा संबंधित निर्णय भी हुआ। सभी 45 प्रस्तावों पर पीआईसी सदस्यों मंजूरी प्रदान की। बैठक में सभी शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!