पीआईसी की बैठक : समय पर काम नहीं करने वाले चार ठेकेदारों पर कार्यवाही की अनुशंसा, मोक्षधामों एवं कब्रिस्तानों में लगेंगे सोलर लाइट

RAKESH SONI

पीआईसी की बैठक : समय पर काम नहीं करने वाले चार ठेकेदारों पर कार्यवाही की अनुशंसा, मोक्षधामों एवं कब्रिस्तानों में लगेंगे सोलर लाइट

प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में विभिन्न 38 बिंदुओं पर चर्चा, विभिन्न कार्यों की दरों को भी मिली मंजूरी।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 15 मार्च 2024 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष कक्ष में किया गया। इसमें विभिन्न 38 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पीआईसी ने समय पर काम नहीं करने वाले चार ठेकेदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित की। विभिन्न कार्यों की दरों को भी मंजूरी दी गई। मोक्षधामों और कब्रिस्तानों में सोलर लाइट लगाने के कार्य को मंजूरी दी गई।

नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में बैठक की शुरूआत सुबह 11 बजे हुई। अध्यक्ष किशोर बरदे, पीआईसी सदस्य दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोडे, गणेश महस्की, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता सुनील धुर्वे, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई। बैठक में अस्थाई प्याउ, पार्को के संचालन, सूखे, जीर्णशीर्ण पेड़ काटने, पौधारोपण करने, निर्माण कार्यों के लिए लगने वाली सामग्री समेत अन्य कार्यों की वार्षिक दरों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा समय पर कार्य नहीं करने वाले 4 ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी कार्यों के लिए दोबारा से ई-टेंडर जारी किए जाएंगे। निकाय क्षेत्र के सभी मोक्षधामों और कब्रिस्तानों के पहुंच मार्ग पर रोशनी के लिए सोलर लाइट लगाए जाएंगे। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि आगामी समय में गर्मी का मौसम शुरू होगा। यद्यपि अधिकतर क्षेत्रों में जलावर्धन योजना की पाइप लाइनें हैं, फिर भी कहीं भी पेयजल की कमी ना हो। पीआईसी सदस्यों ने सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!