पीआईसी की बैठक : वार्डों में आरसीसी नाली, रिटेनिंग वाल और पेविंग ब्लाक लगेंगे, पुराने जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों का होगा डिस्मेंटल

RAKESH SONI

पीआईसी की बैठक : वार्डों में आरसीसी नाली, रिटेनिंग वाल और पेविंग ब्लाक लगेंगे, पुराने जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों का होगा डिस्मेंटल

प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 29 प्रस्तावों पर चर्चा, एक प्रस्ताव पर नहीं बनी सहमति अध्यक्ष बोले वार्डो में गर्मी में ना हो पानी की समस्या, स्वच्छता के कार्यों पर नपा ने दिया जोर।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 12 मई 2023 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न निर्माण कार्यों के 29 बिदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में रिटेनिंग वाल के एक प्रस्ताव को छोड़कर सभी पर पीआईसी ने अपनी सहमति जताई। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि गर्मी अब अपने पूरे शबाब पर है, इसलिए नपा के अमले को संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ पेयजल सप्लाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। वार्डों में किसी भी सूरत में पानी की समस्या ना हो।

बैठक शुक्रवार 12 मई 2023 को दोपहर 3.30 से नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के कक्ष आयोजित की गई। इसमें पीआईसी सदस्य दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोडे, गणेश महस्की, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, संगीता धुर्वे, रश्मि संदीप झपाटे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में वार्ड 8 में एसबीआई के पास आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 10 में पुराना मठारदेव मंदिर परिसर में कुएं की सुरक्षा हेतु आरसीसी रिटेनिंग बाल, वार्ड 12 में पेवर ब्लाक, वार्ड 13 में वनश्री गार्डन में एक्यूप्रेशर टाइल्स फिक्सिंग, वार्ड 19 में रिटेनिंग बाल, वार्ड 20 में आरसीसी नाल, वार्ड 27 में आरसीसी नाली, वार्ड 32 में संजीवनी क्लिनीक भवन का मरम्मत कार्य, वार्ड 36 में रोड का रिन्यूवल कोड, वार्ड 36 में पेवर ब्लाक, वार्ड 36 में सांस्कृतिक मंच निर्माण, वार्ड 12 में निटेनिंग वाल, वार्ड 14 में खनिज मद से प्राथमिक शाला भवन का कार्य, वार्ड 17 में बस स्टैंड के पास रिटेनिंग वाल, वार्ड 18 में बाउंड्रीवाल निर्माण, वार्ड 19 में नाला गहरीकरण एवं आरसीसी निर्माण, वार्ड 35 में अमृत 2.0 योजना के तहत पार्क निर्माण, वार्ड, सभी 36 वार्डों में मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग मशीन क्रय करने को भी पीआईसी ने मंजूरी दी। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईईसी गतिविधियों के संचालन, अन्य स्वच्छता संबंधित कार्यों को पीआईसी ने स्वीकृति दी। निकाय क्षेत्र में पौधारोपण, रोगग्रस्त एवं सूखे पेड़ों की कटाई-छटाई की निविदा को मंजूरी दी गई। इसके अलवा निकाय क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण भवनों के गिराने हेतु निविदा को मंजूरी दी गई। बैठक में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, केएल सोनारे, दिलीप भालेराव, सुखदेव बोहरपी, महेश शर्मा, आरएस सतवंशी, शिवम डेहरिया, गुरूस्वामी एसलू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!