साधना में सफलता के लिए जरूरी है व्यक्तित्व परिष्कार :- धनराज धोटे

सारणी। स्थानीय शिवाजी प्रांगण में क्षत्रिय लोणारी कुनबी महिला संगठन सारणी द्वारा आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में कथा वाचक श्री धनराज धोटे ने प्रज्ञा पुराण के विविध कथा प्रसंगों के माध्यम से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, जीवन निर्माण के महत्वपूर्ण सूत्रों को समझाया उन्होंने बताया कि वाणी,
आचरण, व्यवहार में सुधार लाए बिना, व्यक्तित्व निर्माण किए बिना सामान्य जीवन में तथा अध्यात्मिक साधना में सफलता नहीं मिल सकती. मंच पर उनके साथ संगीत टोली सदस्य धर्मराज धोटे, कुमारी पूनम छोटे, कुमारी इच्छा धोटे ने शब्द प्रधान प्रज्ञा गीतों की मधुर प्रस्तुति से सभी को प्रेरणा एवं भक्ति से भर दिया. गुरूवार रात्रि को दीप यज्ञ भी संपन्न हुआ. आयोजन को सफल बनाने में सारणी के गायत्री परिवार के प्रमुख श्री गुलाबराव पांसे श्रीमती प्रमिला पांसे कार्यकर्ता श्री पंजाबराव ठाकरे, श्री यादवराव चिल्हाटे एवं अन्य सभी कार्यकर्ता भाई बहनों ने सहयोग किया जिसके लिए क्षत्रिय लोणारी कुनबी महिला संगठन सारणी की अध्यक्ष लीला पंडाग्रे सचिव वंदना ठाकरे, बेबी लोखंडे, कांता चढ़ोकार रेखा काले, सुमित्रा झोड़, दुर्गा गायकवाड़, उर्मिला साबले व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया है