स्वच्छ अभियान के तहत ट्रेचिंग ग्राउंड में जनप्रतिनधियों ने किया पौधारोपण
सारनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत मंगलवार 18 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 में स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। इस दौरान यहां छायादार पौधे लगाए गए।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के जमीनी निरीक्षण को देखते हुए नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 18 जुलाई को नगरीय निकायों की प्रसंस्करण इकाइयों के रखरखाव, साफ सफाई और अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे. उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद अजाबराव धोटे, प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी केके भावसार समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस गतिविधि का उद्देश्य इकाइयों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रस्तावित जमीनी परीक्षण हेतु तैयारी के साथ-साथ इकाइयों के आस-पास पौधारोपण करना है। इस दौरान एफएसटीपी, कंपोस्टिंग निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट और मटेरियल रिकवरी इकाइयों के आस-पास खाली भूमि पर पोधारोपण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने उपस्थित टीम को संबोधित करते हुए कहा कि अंकुर अभियान के तहत खाली भूमि पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किए जाने का लक्ष्य रखा जाएं। उन्होंने पौधों की उचित देखभाल करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्रकाश शिवहरे, शीबू सिंह, संदीप झपाटे, अजय साकरे, विनय मदने, प्रकाश डेहरिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।