पवन सिंह की जिद और जूनून ने छात्रों की राह आसान की
आमला। युवा अगर ठान ले तो वो दुनिया बदल सकता है इतिहास लिख सकता है।कुछ ऐसा ही वाकया आज आमला के ग्राम उमरिया में देखने को मिला।ग्राम उमरिया के युवा जनप्रतिनिधि पवन सिंह कुशवाह के जज्बे और जूनून ने स्कूल की राह आसान कर दी। उल्लेखनीय है कि ग्राम उमरिया में सुसज्जित और सर्वसुविधा युक्त विद्यालय भवन का निर्माण लगभग 5 वर्ष पूर्व हुआ था।इस सुंदर से विद्यालय भवन में सब कुछ तो अच्छा था सिवाय इसके पहुंच मार्ग के।मुख्य सड़क के निकट होने के बाद भी विद्यालय तक पहुंचने के लिये छात्र छात्राओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और कीचड़ भरे दुर्गम रास्ते से होकर जाना पड़ता था।कारण था कि इसके सुगम मार्ग पर गांव के ही तीन व्यक्तियो द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया गया था।लोगो ने रास्ते को खुलवाने के लिये प्रयास किया किंतु सफल नही हो सके थकहार कर सभी ने हथियार डाल दिये क्योंकि अतिक्रमणकारी की दबंगता के आगे कोई नही टिक पाता था।इस समस्या के निराकरण के लिये गांव के युवा जनप्रतिनिधि और भाजपा लीडर जनपद सदस्य के पति और नेवी से रिटायर्ड इंजीनियर पवन सिंह कुशवाह आगे आये।इन्होंने अतिक्रमणकारी के खिलाफ तहसील में प्रकरण दर्ज करवाया और समस्त दस्तावेजो को प्रस्तुत कर इसकी लड़ाई लड़ी एक समय तो लोगो ने इनका साथ भी छोड़ दिया तब भी पवन सिंह ने हार नही मानी और डटे रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक बार ये प्रकरण की सुनवाई के लिये तहसील में पेशी पर उपस्थित हुए।लगातार लड़ाई लड़ी और अंत मे जीत हासिल की ओर फैसला जनता और छात्र छात्राओं के पक्ष में आने तक लगातार अपना पक्ष रखा।इस युवा लीडर के जोश और जूनून ने रास्ते को प्रशस्त किया।जिसके परिणाम स्वरूप आदेश के परिपालन के लिये आज उमरिया स्कूल मार्ग पर जो अतिक्रमण था उसे आज राजस्व अधिकारी एवं आमला नायब तहसीलदार भगवानदास तंखानिया जी एवं आमला टी आई श्री संतोष पंद्रे जी द्वारा हटाया गया लगभग 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को आवागमन में दिक्कतों से निजात मिली।छात्र छात्राओं को दूसरे के खेतों में से गुजरना पड़ता था पिछले 5 सालों से यह स्कूल बनके संचालित है लेकिन शासकीय रास्ता पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था जनपद सदस्य एवं ग्राम सरपंच सचिव और ग्राम वासियों के साथ में राजस्व टीम ने अतिक्रमण को हटवाया।इस दौरान पुलिस और राजस्व अमला मौजूद रहा।पवन सिंह कुशवाह के इस कार्यो की सभी सराहना कर रहे है।
ज्ञात हो कि पवन सिंह कुशवाह द्वारा ग्राम वासियों के हितार्थ सतत रूप से कार्य किये जाते रहे है। इनके द्वारा पूर्व में वन विभाग से लगातार सम्पर्क कर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष जनहित के पक्ष रखकर ग्राम वासियों के कल्याणार्थ पेयजल टंकी का निर्माण करवाया।इनके प्रयासों से अनगिनत कार्य जनहितार्थ करवाये गए।आज इस महत्वपूर्ण कार्यो की सभी ने सराहना की ओर पवन सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की बच्चों ने भी आभार प्रकट किया।उल्लेखनीय है कि आज ग्राम उमरिया में जन समस्या निवारण शिविर भी लगा था और शिविर में नम्रता सोंधिया एस डी ओ पी समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।और त्वरित निराकरण करते हुए इस महत्वपूर्ण जन हितैषी कार्य को अंजाम दिया गया ।ग्राम वासियों ने इस फैसले की प्रशंसा की।आज त्वरित रूप से अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ किया गया कल से ही छात्र छात्राएं इस रास्ते से होकर स्कूल जाएंगे।