पाथाखेड़ा शिवा 11 ने 101 रन से जिता मैच शिवा 11 के गोलू को मैन ऑफ द मैच दिया गया
सारणी। बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रही बाबा मठारदेव क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें दिन तीन मैच खेले गए दिन का पहला मैच महाकाल घोड़ाडोंगरी वर्सेस नवदुर्गा क्लब आमला के बीच खेला गया जिसमें महाकाल घोड़ाडोंगरी की टीम ने
निर्धारित 10 ओवर में 43 रन बनाए जवाब में उतरी नव दुर्गा क्लब अमला ने मात्र 6 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच आमला के यश को दिया गया दिन का दूसरा मैच शिवा 11 पाथाखेड़ा वर्सेस फाइटर क्लब परासिया के बीच हुआ जिसमें फाइट क्लब परासिया ने निर्धारित 10 ओवर में 65 रन बनाए जवाब में उतरी शिवा 11 पाथाखेड़ा की टीम मात्र 5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 26 को दिया गया इनका तीसरा मैच 11 पाथाखेड़ा वर्सेस नवदुर्गा क्लब आमला के बीच खेला गया जिसमें शिवाजी नगर पाथाखेड़ा निर्धारित 10 ओवर में 142 रन बनाए जवाब में उतरी नवदुर्गा अमला ने 10 ओवर में 40 रन ही बना पाई शिवा 11 ने यह मैच 101 रन से जीत लिया शिवा 11 के गोलू को मैन ऑफ द मैच दिया गया इस अवसर पर समिति के हेमंत धोटे, योगेश बिहारे, बाबा अख्तर,लतेश साबरे, सैयद आकिब, सनोज देशमुख मुजफ्फर खान, शफात खान, हर्ष, लखबीर, हितेन सिंदूर, विक्कीक मालवीय, गगन, अजय, सेलू , प्रफुल्ल, हशीन हैदर, प्रवीण इंग्ले, मुकेश भालेकार, घनश्याम, संजीव कोहली, किशोर रावत, संदीप सोनकर, आनंद बेले, बाबा वर्मा, कपिल कुमरे, प्रशांत , पंडाग्रे, अज्जु, प्रवीण पाल, शेख जुनैद, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे