पापाकुंशा एकादशी आज जानते है पापांकुशा एकादशी का महत्व।

RAKESH SONI

पापाकुंशा एकादशी आज जानते है पापांकुशा एकादशी का महत्व।


धार्मिक। शास्त्रों में पापांकुशा एकादशी को बहुत अहम माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जिंदगी भर परिवार पर धन बरसता है।

सनातन धर्म में हर महीने आने वाली एकादशी का बहुत महत्व है। इस दिन घर में खीर बनाई जाती है और भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। कहते हैं कि इस दिन व्रत करने वालों को यमलोक की यातनाएं नहीं सहनी पड़ती। इस महीने में एक नहीं बल्कि 2 एकादशी पड़ने जा रही हैं। इनमें से एक इंदिरा एकादशी है और दूसरी पापांकुशा एकादशी।

पापाकुंशा एकादशी की तिथि

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस महीने में पापांकुशा एकादशी 25 अक्टूबर 2023 को मनाई जाएगी। इसका शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

एकादशी की पूजा विधि

पापांकुशा एकादशी पर सुबह जल्दी उठकर नित्य क्रिया के बाद स्नान करें। इसके साथ ही अपना व्रत शुरू कर दें। यह व्रत आप एक समय फलाहार या दोनों समय फलाहार वाला कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने पूजा करके विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। एकादशी वाले दिन पीले वस्त्र पहनना और गाय को भोजन करवाना शुभ माना जाता है।

पापांकुशा एकादशी महत्व

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जो व्यक्ति पापांकुशा एकादशी का व्रत रखते हैं, उन्हें अपने पापों से मु्क्ति मिल जाती है। ऐसे लोगों को कभी यमराज के दर्शन नहीं होते. मान्यता है कि इस दिन निराहार व्रत करने से भगवान विष्णु जातकों से बहुत प्रसन्न होते हैं और उनके दुख-दर्दों को हमेशा के लिए हर लेते हैं। ऐसे लोगों को कभी भी धन-दौलत, सुख, सौभाग्य की कमी नहीं रहती है।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!