पी.ई.ई.ए. का स्थापना दिवस मनाया गया
बैतूल। दिनाँक 26 दिसंबर 2022 को पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन (संबद्धता : भारतीय मजदूर संघ) का ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह बैतूल में मनाया गया, जिसमे संगठन के प्रदेश प्रचार सचिव श्री सुनील सरयाम जी एवं श्री राकेश साबले जी जिला अध्यक्ष बेतुल के द्वारा प्रदेश के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों और संगठन के पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर संगठन द्वारा की गई विगत 10 वर्षों की उपलब्धियो के बारे में बताया गया। वर्तमान में संगठन के प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवासों से सम्बंधित अनुभव एवं संगठन की आगामी रणनीति की भी चर्चा की गई। यह भी बताया गया कि अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा प्रवास उपरांत शीघ्र ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। संगठन द्वारा यह अपील की गई कि संगठन के आगामी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवें, ताकि लंबित मुद्दों का समाधान हो सके।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री चन्द्रभान पण्डागरे जी बिजली कर्मचारि महासंघ जिला अध्यक्ष बैतुल,श्री विजय यादव जी कार्यवाहक अध्यक्ष बैतुल, श्री सम्पतराव दरवाई जी कार्यवाहक अध्यक्ष दक्षिण सम्भाग बैतुल सुनिल आज़ाद , उदित शर्मा , एवं संगठन के अन्य सदस्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।