वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाना प्रदूषण भगाना है और जीवन को स्वस्थ बनाना है प्राचार्य :- मुकेश पंवार , प्रवीण मालवीय।

सारणी:- बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा बारिशों के मौसम में पौधा वृक्षारोपण लगातार किया जा रहा है क्योंकि बारिश के मौसम में वृक्षारोपण करके वृक्ष को भरपूर पानी मिल सके और वृक्ष तेजी से बढ़ सके और बालाजी नर्सिंग के प्राचार्य मुकेश पंवार ने बताया कि हम और हमारी छात्राओं का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके पर्यावरण करके वन को घना करने और यहां संकल्प लेना है कि वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ प्रदूषण भगाओ और जीवन बचाओ या नारा बालाजी नर्सिंग की छात्रा का है जिससे हमारे देश के सभी जन मान स्वास्थ सुरक्षित रह सके और हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह हमेशा हमें फलदार स्वादिष्ट फले खाने के लिए हमें जीवित रखता है और हमारी रक्षा भी करता है और हमारे जन्म लेने से लेकर मृत्यु होने तक वृक्ष हमारे उपयोग में आता है और जैसे कि भोजन बनाने के लिए हमें वृक्ष की लकड़ी की आवश्यकता होती है और हमें ठंडी के दिनों में उन लकड़ियों से अग्नि देकर हमें शारीरिक गरम महसूस होती है और वृक्ष हमें ठंडी ठंडी हवा शुद्ध वायु शुद्ध वातावरण वनस्पति स्वादिष्ट फल एवं रंग-बिरंगे पुष्प हमें देता है और वृक्ष इसलिए ज्यादातर लगाना है क्योंकि वृक्ष से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है जिससे हमारे देश के सभी जनमानस स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके और बीमारियों से मुक्त रहकर देश को शक्तिशाली बनाकर अपना देश के प्रति कर्तव्य निभाए है और वृक्ष इसलिए महत्वपूर्ण है कि गर्मी के दिनों में पानी की भीषण समस्या का निदान के लिए वृक्ष पाताल का पानी को धरती के ऊपर की और खींचता है इसलिए हमारा धरती का वाटर लेवल भी अच्छा रहता है जिससे हमें पीने के लिए पानी की समस्या नहीं होती है और हमें शुद्ध जल पीने के लिए मिल जाता है जाता है वृक्षारोपण के इन उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने स्वयं के अनूठे कारण के लिए महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण के सबसे सामान्य उद्देश्यों में से एक वनों को बढ़ावा देना है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जैसे कि आप सभी जानते हो वृक्ष हमारे रंग बिरंगे पक्षियों को रहने के लिए अपनी डाल पर घोंसला बनाकर रहने के लिए जगह देता है और ऊंची उड़ान उड़ते उड़ते पक्षियों थक जाते हैं इसलिए वृक्ष हमारे रंग-बिरंगे पक्षियों को खड़े रहने के लिए भी अपनी डाल पर स्थान देता है और हम सभी जनमानस को वृक्ष हमें वनस्पति शुद्ध वायु स्वादिष्ट खट्टे मीठे फल देकर हमें ताकतवर शक्तिशाली तंदुरुस्त बनाता है इसलिए बालाजी नर्सिंग के प्राचार्य मुकेश पंवार ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है और अत्यधिक वृक्षारोपण करके हरा भरा रखकर हमारी धरती माता से हमें स्वस्थ रहने की कामना करना है इस मौके पर बालाजी नर्सिंग की स्वेता कैथवास पूजा मैडम जय श्री मैडम सोनम मैडम पुष्प लता मैडम त्रिलोक सर और भगवान सर उपस्थित रहे।