हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है ऐसे आयोजन से एक दूसरे में धार्मिक जुड़ाव बड़ता हैं :- संजोगी बर्थे
आमला।संजोगी बर्थे के निज निवास पर आज हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन संपन्न इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 18 बोडखी तथा आमला की महिलाओं ने एक दूसरों को हल्दी कुमकुम लगाकर मनाया त्यौहार कार्यक्रम में सभी ने गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी कार्यक्रम का कुशल आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमती संजोगी विरेन्द्र बर्थे के निवास पर किया गया कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा धार्मिक गीत भी गाए गए एवं नाच गाकर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर कार्यक्रम किया एवं एक दूसरे को उपहार भी भेंट किए और एक दूसरे के सुखद और सफल जीवन की कामना की कार्यक्रम का आयोजन सर्वप्रथम श्री गणेश भगवान की आरती एवं मां सरस्वती के छाया चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम किया गया इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी संजोगी बर्थे द्वारा सभी को हल्दी कुमकुम लाकर अखंड सौभाग्य की कामनाएं दी इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती सिंधु लोणारे सीमा अतुलकर श्रीमती रंजना बामने एडवोकेट विद्या हरसुले लक्ष्मी बाई सुनीता झारिया सत्यभामा पंडाग्रे संगीता जुंजारे वर्षा तोमर गीता देशमुख कल्पना हरसुले शशि पाहे राजकुमारी सराठे अर्चना झरबड़े अपर्णा बोस अनीमा पाल गीता गोले बबीता पूजा मालती सोनी खुशबू दुर्गा कविता मनीषा छतवानी मोना नागले अरुणा इवने अनीता पवार दुर्गा साहू कांति मालवीय संगीता पाटिल कल्पना साहू रेखा पिंकी प्रियंका सुनीता धोटे रेखा चौकीकर उसा नागरे संगीता बघेल सरिता जयसवाल रुकमणी खातरकर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी