मध्य प्रदेश के वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर ‘यूथ पंचायत’ का आयोजन
जेएच कॉलेज में 18 जुलाई को आयोजित होगी ‘यूथ पंचायत’
बैतुल। मध्य प्रदेश की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद 116वीं जन्म जयंती के अवसर पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना एवं नीति-निर्धारण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनें, प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व बौद्धिक योगदान को लोकव्यापीकरण एवं प्रदेश की इन विरासतों को राष्ट्र एवं वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने, युवाओं को सार्थक परिसंवाद, सामूहिक चिंतन, सर्वसम्मति से कार्य का निष्पादन एवं असहमति की सहिष्णुता जैसी स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रवृत्तियों से अवगत कराने एवं युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय यूथ पंचायत का आयोजन 18 जुलाई को प्रात: 11 बजे से शासकीय जे.एच.महाविद्यालय के सभागृह में किया जाएगा।
जिला स्तरीय यूथ पंचायत 2022 में 15 से 29 आयु वर्ग के युवक-युवती भाग ले सकते हैं। यूथ पंचायत से आशय युवाओं के मध्य 5 से 20 मिनट की समूह चर्चा प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के विषय-
नौकरी पेशा या स्व-रोजगार परंपराओं से परे सोच।
पर्यावरण के प्रत्ति जागरुकता- एक स्थायी आवास के पोषण में युवाओं की जिम्मेदारियां।
मेरा एमपी मेरा गौरव- एमपी के गौरव को फिर से जीवंत करने में योगदान।
शासन में तकनीक- सकारात्मक व्यवधान
एमपी एक स्पोर्ट्स हब के रूप में- एमपी की वास्तविक क्षमता का दोहन करने में खेल प्रशासन में चुनौतियां।
राजनीति में युवा – आधुनिक दृष्टि के साथ राजनीति को बनाये रखना।
उक्त विषयों के ज्ञान के आधार पर प्रतियोगी का मूल्यांकन किया जा सकता है। जिला स्तरीय यूथ पंचायत आयोजन में पात्र 6-8 प्रतिभागी 23 से 24 जुलाई 2022 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत में प्रतिभागिता करेंगे।
जिला स्तरीय यूथ पंचायत आयोजन में प्रतिभागिता हेतु स्क्रीनिंग केन्द्र के रूप में शासकीय जेएच महाविद्यालय बैतूल, शासकीय महाविद्यालय मुलताई, आठनेर, सारणी, शाहपुर को बनाया गया है। प्रतिभागी केंद्र पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं केन्द्र पर संपर्क कर स्क्रीनिंग दे सकते हैं। सोमवार 18 जुलाई को शासकीय जेएच महाविद्यालय बैतूल में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय यूथ पंचायत के आयोजन में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।
जिला स्तरीय यूथ पंचायत आयोजन की अधिक जानकारी के लिए आयोजन के जिला नोडल अधिकारी एवं एनएसएस जिला संगठक, डॉ. सुखदेव डोंगरे 9425005333, श्री रामनारायण शुक्ला 9926420212, श्री धनंजय सिंह 9713715942 एवं श्री दिनेश पवार 9993020895 से संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु प्रतिभागी वेबसाइट www.mp.mygov.in पर विजिट कर सकते हैं।