हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी एव विजय पाथाखेड़ा में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन उत्कल स्पोट्स सारनी द्वारा।

RAKESH SONI

हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी एव विजय पाथाखेड़ा में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन उत्कल स्पोट्स सारनी द्वारा।

सारणी:-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी एव विजय पाथाखेड़ा में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर उत्कल स्पोट्स सारनी ने खेल एव युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन मेंआयोजन किया गया हैं। उत्कल स्पोट्स के संचालक रंजीत डोंगरे ने बताया कि विगत कई वर्षों से हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी व विजय स्टेडियम पाथाखेड़ा में बच्चो को खेलो से जोड़ने के लगातार खेल शिविर का आयोजन किया जाते रहा है ।पिछले दो तीन वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन नही किया गया ।इस वर्ष खेल शिविर का आयोजन करते ही दोनों मैदानों में लगभग 130 बच्चो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली हैं । समर कैम्प बच्चो को फुटबॉल, बालीबाल, बास्केटबॉल, हेंडवाल, मार्शल आर्ट कराटे, योगा ,आसन ,डांस , गायन ,प्राणायाम , नाटक रंगमंच से जुड़े टिप्स, चित्रकला , बचपन में खेले जाने वाले सारे पुराने खेल जैसे रस्सी कूदनी , घोड़ा बादाम, रुमाल उठानी , कब्बडी ओर भी मनोरंजन से भरपूर आनंद हो ऐसे नए नए खेलो व गतिविधियों से बच्चो के मानसिक शाशीरिक बौद्धिक विकास के लिए मैदान में प्रयास किये जा रहे है ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः ओर शाम दोनों पाली में समर केम्प लगाया जा रहा है जिसमें नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों व अन्य चर्चित हस्ती जिन्होंने अपने कार्यो से एक अलग पहचान बनाई है उन्हें कैम्प बुलाकर उनके अनुभव व खेलो व अन्य क्षेत्रों की विधाओं के गुरु टिप्स बच्चो को मिल रहा है, ओर समर केम्प के आयोजकों ने जनता व जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों खिलाड़ियों अधिकारियों सभी से आव्हान किया है आर्थिक रूप से व अन्य रूप से आप सहयोग कर समर कैम्प को सफल बनाने में हमारी मदद कर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य में अपना योगदान दे । बच्चो को बिरंची महानंद, कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे, जय सिंदूर,बालकराम यादव, आशीष डोंगरे, राजीव सोनी, शक्ति सिन्दूर, खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!