शस्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बेबी शो का आयोजन ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा।

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी द्वारा सारणी नगर पालिका क्षेत्र के 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए यूनिसेफ के सहयोग से स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन संस्था संरक्षिका श्रीमती अनन्या कुंडू के निर्देशानुसार पाथाखेड़ा ऑफिसर क्लब मैं बेबी शो का आयोजन दिनांक 3/11 /2022 को रखा गया। जिसमें सारणी पाथाखेड़ा शोभापुर के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को बेबी शो में भाग लेकर लाभान्वित किया गया। डॉक्टर हरप्रीत, डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी, डॉक्टर पुरुषोत्तम सरियाम,
डॉ रश्मि ठाकुर डॉ ,वर्षा गडेकर द्वारा 6 माह से 1 वर्ष, तथा 1 वर्ष से 2 वर्ष तक 2 ग्रुपों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बच्चों की उम्र, वजन, ऊंचाई, टीकाकरण, शारीरिक स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए मूल्यांकन किया गया।6 माह से 1 वर्षके ग्रुप मे प्रथम सैयद फरजीन माता सैयद नाजिश उम्र 6 माह।द्वितीय हर्षित माता पुष्पा 7 माह एवं मानवी माता आरती उम्र 12 माह । तृतीय हिमांशु माता शीतल उम्र 9 माह एवं प्रिंस माता ललिता रहे। अक्षिता माता उर्मिला स्पेशल रूप में पुरस्कृत हुई ।उम्र 11 माह। 1 से 2 वर्ष के ग्रुप में प्रथम प्रियांशी माता सोनल 2 वर्ष द्वितीय नयांश माता निशा उम्र 22 माह एवं कशिश माता संगीता एक उम्र 1 वर्ष तृतीय खुशाली माता ममता उम्र 8 माह। स्पेशल बच्चे के रूप में अशवंत माता राधिका 15 माह को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात माताओं की जागरूकता देखते हुए गोपाल माता शकुन प्रजापति लव्यांश माता संगीता धुर्वे तथा प्रशंसा माता पूजा संस्था अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आने पर भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्था संरक्षिका श्रीमती अनन्या कुंडू डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा जी एम मैडम के साथ श्रीमती रूपा सिह, श्रीमती सुजाता रेड्डी, डॉ जयश्री मोघे की अमूल्य उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की इस कार्यक्रम से माताओं में निश्चित ही बच्चों के लिए जागृति आएगी इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा होते रहने की महिलाओं द्वारा अपेक्षा की आज महिलाओं में जागृति देखने को मिली संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया संस्था अध्यक्ष के साथ संस्था के कार्यकर्ता श्री राजकुमार शर्मा , श्रीमती उज्वला नागवंशी, कुमारी कविता कवडे, कुमारी बिंदेश्वरी श्रीमती वर्षा अम्रपाली श्रीमती सुरभि चौकी कर श्री सुनील दरवाई उमेश नायक एवं रवि बिहारे की उपस्थिति रही।