समीक्षा बैठक का किया आयोजन।

RAKESH SONI

समीक्षा बैठक का किया आयोजन। 


सारणी:- जल जीवन मिशन एवं पीएचई बैतूल के सहयोग से बैतूल जिले के 10 विकासखंड के चयनित 300 ग्रामों में ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसकी मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यापालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के दिशा निर्देशानुसार परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के कार्य की समीक्षा की गई । समीक्षात्मक आंकलन के लिए श्री भूपेंद्र सिंह जिला सलाहकार आईईसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उपस्थिति में आयोजित की गई। 23-4-2022 तक की गई गतिविधियों की लिखित जानकारी कार्यालय में जमा की गई । परियोजना सेकंड फेस में नुक्कड़ नाटक,फोक सांग,क्लिप बुक वितरण, दीवार लेखन, प्रचार प्रसार रथ पर संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा कार्य योजना तथा स्थानी नुक्कड नाटक फोक सांग पर विशेष चर्चा की गई । संस्था द्वारा कार्यकर्ताओं को रिकॉर्ड कीपिंग हेतु मीटिंग मीनर कैशबुक, कनेक्शन रजिस्टर,बिलिंग रजिस्टर, ग्राम पंचायत हित धारक और जल एवं स्वच्छता समिति, एग्रीमेंट फार्म और कनेक्शन फार्म पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
पानी टेस्टिंग किट में रखें केमिकल की जानकारी तथा नंबर से जमाना तत्पश्चात एक एक टेस्टिंग किस प्रकार की जाती है। प्रेक्टिकल कर बतलाई गई । संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया प्रशिक्षण में 10 विकासखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!