एक दिवसीय महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
बैतुल। महिला पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों के महिला संबधी अपराधों में कौशल उन्नयन एवं व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल IC INN में दिनाँक 25.03.22 को किया गया जिसमें सभी थानों की ऊर्जा डेस्क संचालको , संगवारी मोबाइल के कर्मचारियो ने भाग लिया उपरोक्त प्रशिक्षण में महिला
संबंधी अपराधों में विवेचना SOP, ऊर्जा डेस्क SOP , महिला संबंधी साइबर अपराध, SC/ST संबंधी अपराधो की विवेचना के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान CWC बेतुल के महिला सदस्यो को पुलिस की अनुसन्धान में सहायता और बेहतर काउंसलिंग के लिए सम्मानित किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विवेक गौतम,उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सुश्री पल्लवी गौर, cwc काउंसलर सदस्य श्रीमती वंधना कुंभारे, श्रीमती योगिता, सूबेदार संदीप सुनेश , सूबेदार नवीन सोनकर उपस्थित रहे।