पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा चिचोली में शिकायत निवारण एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन ।
बैतुल। आज दिनांक 18/11/22 को चिचोली ,के सामुदायिक मंगल भवन में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं डीएसपी पल्लवी गौर द्वारा आमजनों की समस्या का निराकरण करने के लिए शिकायत निवारण शिविर एवं जनसंवाद का आयोजन किया जिसमे आधा सैकडा आवेदन आए करीबन 32 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया, जिसमे में पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए एवं, लेन देन से संबंधित मामले में भी बैंक को एवं घरेलू विवाद , जमीनी विवाद महिला उत्पीड़न सहित अन्य पक्ष को उचित निर्देश देकर मामले का निराकरण किया गया एवं कार्यवाही के निर्देश दिए शिविर में कार्यक्रम के दौरान झगड़ा विवाद, जमीनी विवाद, आपसी लेन देन, घरेलू विवाद, भरण पोषण, हर्राबाडी मे कुए मे मिले शव के मामले आरोपी पर मामला दर्ज करने जैसी शिकायत आई जिनका उचित निराकरण किया एवं आमजन से संवाद स्थापित कर फीडबैक भी लिया जिससे कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार लाया जा सके एवं जनसामान्य के सहयोग से और प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान डी एस पी, शाहपुर पल्लवी गौर, थाना प्रभारी तरन्नुम खान , शिकायत शाखा प्रभारी संदीप सोनी, साइबर शाखा के राजेंद्र राजवंशी नशा मुक्ति एवं सुरेंद्र मानकर थाना चिचोली स्टाप , गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।