डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के परिवर्तन दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

सारनी। डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचशील बुद्ध विहार प्रेम नगर पाथाखेड़ा में किया गया । जिसमें जबलपुर से ज्ञानेश्वर भालेकर , बेतूल डॉ प्रदीप बिहारे ,दंत चिकित्सक डॉ सोनू साहू , डॉ विजय ,महिला चिकित्सक डॉ पेटी गुजरे ,डॉ चेतन ,सहिय ब्लेड शुगर और अन्य सभी जाँच के लिए नरेन्द्र मालवीय , फार्मासिस्ट संदीप पाटिल और भारती नर्सिंग कॉलेज बगडोना प्रशिक्षित नर्स का विशेष सहयोग मिला साथ ही शिविर मैं प्रणव कंप्यूटर द्वारा आयुष्मान कार्ड , संभल योजना की प्रक्रिया ,का लाभ शिविर मैं दिया शिविर मैं अनुभवी डॉ से परामर्श लेने सुबह से ही लोंगो कतार लगी रही ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements