निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन lस्वास्थय सेवा का लाभ जरूरतमंद को मिले यही शिविर का उद्देश्य: मानेकर।

RAKESH SONI

निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन lस्वास्थय सेवा का लाभ जरूरतमंद को मिले यही शिविर का उद्देश्य: मानेकर।

आमला ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए समाजसेवी हर्ष मानेकर ने कहा कि वीजन नर्सिंग कालेज ग्रुप द्वारा समय समय पर विभिन्न निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है उसी क्रम में आज आमला के खेड़ली बाज़ार क्षेत्र में इस शिविर का आयोजन रखा गया।आगे भी इस प्रकार के विभिन्न निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जावेगा और जनहितैषी कार्यक्रमो का भी आयोजन होगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला,रामकिशोर देशमुख मंडल अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल आमला,यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल आमला,पवन सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी,अतुल पारखे, राजेश चड़ोकार,कमलेश पाल,ईश्वरदास साबले,दीपक साहू,अशोक साहू,ललित साहू,पाटनकर सर सहित हरीश मानेकर कैलाश मानेकर आदि उपस्थित थे।अंत मे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चैतराम मानेकर पूर्व विधायक आमला ने कहा कि ये हमारा छोटा सा प्रयास था जिसे आप लोगो की उपस्थिति ने सफल बना दिया।हमारा उद्देश्य ही जनता के सेवा है और हम उनकी सेवा के लिये कृत संकल्पित है,वीजन कालेज ग्रुप द्वारा जन हितैषी स्वास्थ्य शिविर,ब्लड ग्रुप जांच शिविर स्वास्थ कैम्प आदि का आयोजन किया जाता रहा है,आप लोगो की उपस्थिति ने इस शिविर सफल बना दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!