जनपद पंचायत बैतूल सभा कक्ष मैं विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।

RAKESH SONI

जनपद पंचायत बैतूल सभा कक्ष मैं विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।

 

सारणी। मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्रामों में संचालित परियोजना प्रचार प्रसार एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम अंतर्गत बेतूल विकासखंड के जनपद पंचायत बैतूल के सभाकक्ष में बैतूल विकासखंड के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी की कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेतूल द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए नल जल योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना से ग्राम ग्राम में प्रत्येक घर घर मैं नल से जल मिलेगा इसलिए सभी विभागों के द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य की गुणवत्ता रखना है जिससे परियोजना का सफलतम संचालन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण को विश्वास में लेकर जल की गुणवत्ता एवं महत्व के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत कर परियोजना के सफल संचालन पर उद्बोधन दिया गया परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजर श्री लीलाधर गड़े कर द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी संदर्भ में समूह जल प्रदाय योजना मैं कार्य कर रहे तकनीकी अमले द्वारा भी योजनाओं की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। विकासखंड बेतूल के आमंत्रित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही ।जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,17 जनपद सदस्य, पी एच ई डी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, एस डी एम ,जल संसाधन विभाग के अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी , बैंक कर्मचारी एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल निगम से एस क्यू सी टीम की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई। सभी विभागों द्वारा इस परियोजना में पूर्ण सहयोग देकर बैतूल विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपनी सहमति दी। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त संस्था प्रमुख द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!