जल आवर्धन योजना में विपक्षी लगा रहे अड़ंगे भाजपाईयों ने सांसद एवं विधायक से की शिकायत

RAKESH SONI

जल आवर्धन योजना में विपक्षी लगा रहे अड़ंगे

भाजपाईयों ने सांसद एवं विधायक से की शिकायत

सारनी। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे से मुलाकात कर जल आवर्धन योजना में आ रही रुकावटों से अवगत कराया।भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद विधायक को बताया कि सारनी नगर के लिए भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत 100 करोड़ की जल आवर्धन योजना का कार्य अंतिम चरण में है। नगर के 36 में से 20 वार्डो में टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। बाकी वार्डो में भी टेस्टिंग चल रही है। सतपुडा डेम पर पूर्ण रूप से तौयार ट्रीटमेंट प्लांट को प्रारंभ करने के लिए विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ है। इस योजना के के लिए डब्लू सी एल, एमपीजीसीएल, इंडियन रेलवे एवं मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी है।

भाजपा नेताओं सांसद विधायक को बताया कि कांग्रेसी मानसिकता एवं विकास विरोधी सोंच रखने वाले कतिपय लोग वन कानून की आड़ में जल आवर्धन योजना के कार्य में अवरोध उतपन्न कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों से अविलम्ब चर्चा कर सभी प्रकार के अवरोध दूर करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर महोबे,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह , सुधा चंद्रा ,मिश्री लाल परते,मण्डल महामंत्री किशोर महोबे,प्रकाश शिवहरे उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!