प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नपा की टीम की संयुक्त छापामार कार्रवाई में एक क्विंटल सिंगलयूज प्लास्टिक जब्त, 8 चालान काट वसूला 5200 का जुर्माना
स्वच्छता में सारनी को नंबर वन बनाने के लिए सतत जारी रहेगी कार्रवाई, नपा ने सारनी पाथाखेड़ा और शोभापुर बागडोना के लिए बनाई तीन टीमें।
सारनी। सिंगल यूज पॉलीथीन एवं प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए बुधवार 12 जुलाई 2023 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से आई टीम ने नगर पालिका के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तकरीबन 1 क्विंटल अमानक सिंगल यूज पॉलीथीन डिस्पोजल, थालिया, दोने समेत अन्य सामग्री जब्त की गई।
टीम ने 8 लोगों के चालान काट 5200 रूपए का जुर्माना वसूला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से वैज्ञानिक डॉ योगेंद कुमार सक्सेना अपनी टीम के साथ सारनी आए थे। स्वच्छता अभियान के सारनी नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि उप राजस्व निरीक्षक हितेश शाक्य, राजेश वागद्रे, राजेश बगाहे नपा की सहयोगी संस्था ओम साई विजन के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल की टीम में शामिल सचिन साहू, रामेश्वर बंदेवार ने सारनी, पाथाखेडा एवं बगडोना में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दुकानों से अमानक सिंगल यूज पालीथीन जब्त किया। करीब 1 विवटल अमानक पॉलीथीन जब्त कर 8 दुकानदारों के चालान बनाए एवं उनसे राजस्व टीम ने 5200 रूपए का जुर्माना वसूल किया। जब्त किए गए सामान में पॉलीथीन कैरीबैग, स्ट्रॉ, डिस्पोजल ग्लास, चम्मच प्लेट, थालियां, थर्माकोल के ग्लास, कटोरी, दोने समेत अन्य सामान शामिल था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से आए वैज्ञानिक डॉ. योगेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि अमानक सिंगल यूज पॉलीथीन एवं इससे बनी सामग्री पर्यावरण के लिए घातक है। स्वच्छता अभियान के तहत सारनी को नंबर वन लाने के लिए बुधवार को नपा की टीम के साथ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कागज के बने ग्लास, कटोरी, थालियों का उपयोग किया जा सकता है। जबकि लोगों को बाजार जाते समय घर से थैला लेकर जाने की आदत डालनी होगी। करीबैग के विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान जनप्रतिनिधि पार्षद प्रवीण सोनी, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, संदीप झपाटे समेत अन्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें भी लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम के निर्देशन में नपा क्षेत्र में सारनी पाथाखेडा एवं शोभापुर व बगडोना के लिए तीन अलग-अलग टीमें तैयार की गई है। ये टीमें वाडों में सतत निरीक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही आम लोगों से भी प्लास्टिक नहीं लेने और थैलों में सामान लेने की अपील की है सामूहिक प्रयासों से ही सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग रूकेगा। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।