पी.ई.ई.ए का एक मुद्दा हुआ निराकृत।

RAKESH SONI

पी.ई.ई.ए का एक मुद्दा हुआ निराकृत।


भोपाल :- पी.ई.ई.ए. का एक मुद्दा- वर्ष 2009 में नियुक्त सहायक अभियंताओ के प्रथम उच्च वेतनमान के आदेश प्रसारित होने के पश्चात प्रथम उच्च वेतनमान की तिथि में परिवर्तन किये जाने का मुद्दा हुआ निराकृत।

कंपनी के माननीय प्रबंध संचालक महोदय, मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) तथा कंपनी के उच्चाधिकारियों का संगठन हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।

कंपनी के समस्त लाभार्थियों को बहुत-बहुत बधाई।

म.प्र.पॉ.जन. कंपनी लिमिटेड के वर्ष-2009 में नियुक्त सहायक अभियन्ताओं के प्रथम उच्च वेतनमान के आदेश निकलने के पश्चात प्रथम उच्च वेतनमान की तिथि में परिवर्तन किए जाने के मामले पर कंपनी ने अधिकारियों के पक्ष में यह निर्णय दिया है,की वर्ष-2009 के सहायक अभियन्ताओ के प्रथम उच्च वेतनमान की तिथि में आदेश प्रसारित होने के पश्चात प्रथम उच्च वेतनमान की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है,जिसमे वर्ष-2009 के सहायक अभियंताओ से एक माह के भीतर आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदन अनुसार प्रथम उच्च वेतनमान की तिथि में परिवर्तन का आदेश प्रसारित किया जायेगा।
पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन (PEEA) के द्वारा विगत एक वर्ष से अधिक समय से इस मुद्दे के निराकरण हेतु प्रयास किया जा रहा था। विगत वर्ष फरवरी-2021 में इस मुद्दे के निराकरण हेतु PEEA द्वारा आंदोलन भी किया गया था। तत्पश्चात दिनांक 26.11.21 एवं दिनांक 14.03.22 को इस मुद्दे के निराकरण हेतु माननीय प्रबन्ध संचालक महोदय द्वारा संगठन को पूरी तरह आश्वाशीत भी किया गया था। कंपनी के वर्ष-2009 में नियुक्त सहायक अभियंताओ द्वारा भी इस मुद्दे के निराकरण हेतु संघर्षरत प्रयास किया गया। संगठन द्वारा इस मुद्दे के निराकरण हेतु सतत प्रयास जारी रहा, इस संबंध में कई बार कंपनी के मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) को पत्र प्रेषित कर एवं मुलाकात कर निराकरण हेतु निवेदन किया गया।
दिनांक 01.07.22 को पुनः कंपनी के मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) से विस्तृत चर्चा कर मामले के निराकरण हेतु निवेदन भी किया गया। दिनांक 15.07.22 को कंपनी प्रबंधन द्वारा परिपत्र जारी कर इस मामले का निराकरण किया गया।

संगठन इस अहम मामले के निराकरण हेतु कंपनी के माननीय प्रबन्ध संचालक महोदय,कंपनी के मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) एवं कंपनी के उच्चाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!