Ek Sham Babasaheb ke naam: एक शाम बाबा साहेब के नाम में भीम गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

RAKESH SONI

एक शाम बाबा साहेब के नाम में भीम गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

सारणी।  6 जनवरी को नगर के वार्ड नंबर 3 मैं भारतीय आदर्श युवा मंडल बौद्ध समाज सारनी के तत्वधान में एक शाम बाबा साहेब के नाम जंगी कव्वाली का कार्यक्रम दोनो पार्टियों के कव्वाल चिचोली से मनोज शेषकर सम्यक म्यूजिकल ग्रुप एवं बडोरा से कैलाश मसतकार जय भीम गर्जना मंडल दोनो ही मंडल के सहयोगी साथियों ने एक से बढ़कर एक भीम गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं के मन को भोरविभोर कर दिया दोनो टीमों ने श्रोताओ का भरपूर मनोरंजन किया श्रोताओं ने कलाकारों के सम्मान में खूब तालियां बजाईं कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनारे द्वारा किया गया सर्व प्रथम समिति के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक लोखंडे किरण तायड़े तुकाराम लोखंडे समस्त मंडल के सदस्यों द्वारा बुध वंदन त्रिशरण पंचशील लिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे जी उपाध्यक्ष जगदीश पवार वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम वार्ड पार्षद मीना ददन सिंह राणा के करकमलों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी के छाया चित्र के समीप दीप मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गये इसके बाद समिति द्वारा आगंतुक मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सम्मानित अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया मुख्य अतिथि डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने उपस्थित श्रोताओं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कव्वाली के माध्यम से कलाकार बंधु बाबा साहेब आंबेडकर जी के विचारो पर गीतो के माध्यम से चलने कि सलाह देते हैं मैं साधुवाद देता हूं भारतीय आदर्श युवा मंडल बौद्ध समाज सारनी के सभी सदस्यों को जिन्होंने इस तरह के आयोजन करके बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं समाज में जनजागृति लाने के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं आज संविधान ही एक ऐसा ग्रंथ है जो सभी मानव को मानव से जोड़ता है बाबा साहेब द्वारा लिखित भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ने बाबा साहब के द्वारा बताये गये पद चिन्हों पर चलने का निवेदन किया इस कार्यक्रम में परासिया से डॉ हेमंत मेश्राम बौद्ध विहार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण चौकिकर विठ्ठल ढोके गुलाबराव हुरमाडे के एल सोनारे प्रकाश शिवहरे राहुल कापसे विरेन्द्र सोनारे निलेश राजवंशी अमन वानखेड़े रवि राउत बब्लू अतुलकर योगेन्द्र सोनारे सतीष बौरासी राजेंद्र सोनारे संतोष चौकिकर मुलेश रणित सुधीर यादव गोलू राजपूत विन्नी राय दिनेश यादव मुकेश यादव योगेश कोगे संजय लोखंडे बलवंत पाटील मुकेश उपराले सहित अन्य नागरिकगण एवं श्रोता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!