एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

RAKESH SONI

एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया

जुन्नारदेव । आदिवासी विकास खंड जनपद पंचायत प्रांगण में जिला कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में पेसा प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धीरेन्द्र दुबे ने पेसा एक्ट से जुड़ी बारिकियां से अवगत कराया गया। आदिवासी समुदाय को जल जंगल जमीन के अधिकारों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी के के अवस्थी, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान, जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य अरुण परते, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता भोसम, उपाध्यक्ष गोबरधन यदुवंशी, नपाध्यक्ष रमेश सालोंडे, पार्षद संजय जैन,जनपद सदस्य मनोहर (मन्नू)चौकसे दिनेश इवनाती, शनिलाल बरकडे, मंगलू यदुवंशी,सभी विभागों के अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिव जनपद अमला उपस्थित रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!