11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ के सातवे दिन मातृशक्ति ने किया चालीसा पाठ
सारणी। सी एच पी – 4 में चल रहे अखंड हनुमान चालीसा पाठ में शनिवार सुबह से ही मातृशक्तियो ने अपना पूरा समय देकर चालीसा पाठ किया। 26 मार्च से लगातार चल रही चालीसा में सतवा दिन मातृशक्तियों का रहा जिसमें सारनी से बगडोना तक की मातृशक्तियों के मंडलों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मंदिर के पुजारी आनंदी यादव व आर.पी द्विवेदी एवं मंदिर समिती के सदस्यों द्वारा सभी चालीसा मंडलों का आभार व्यक्त किया तथा सारनी की समृद्धि के लिऐ चल रहे 11 दिवसीय अखंड चालीसा पाठ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भक्तजनों से आग्रह किया इस अवसर पर संजय झरबड़े, मुकेश सोनी, जगदीश गौर, दिनेश वर्मा,दिलीप बारस्कर, राकेश सोनी, दीपक बरोदे, पिंटु कुंभारे, राजेश भादे, एवं समिती के सदस्य उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements