सद्भावना दिवस के मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने ली शपथ, एकता और सद्भावना के लिए करेंगे कार्य।

शाहपुर:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है किंतु 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा 18 अगस्त को विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के द्वारा ली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया की सद्भावना बनाए रखने के लिए विद्यार्थी एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। इस दौरान शपथ लिया गया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुन. प्रतिज्ञा करता हूं कि मै हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सचिन नागले,डॉ ओम झा,प्रो आजाबराव इवने,प्रो सी के बागमारे,देवेंद्र कुमार रोडगे,प्रो ज्योति वर्मा, डॉ मीनाक्षी ठाकुर, प्रो राजेंद्र ठाकुर,प्रवीण कुमार,उपस्थित थे।