चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति के अवसर पर गायत्री मंदिर में नगर के प्रमुख संगठन के लोगों का किया गया सम्मान। 

RAKESH SONI

चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति के अवसर पर गायत्री मंदिर में नगर के प्रमुख संगठन के लोगों का किया गया सम्मान। 

 मुलताई । ताप्ती तट स्थित गायत्री मंदिर में पांच कुंडी यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर नगर के संगठनों के प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया इसी तारतम्य सिख समाज के सुरजीत सिंह भाई का सम्मान श्रीफल एवं गुरुदेव माता जी फोटो देकर सम्मानित किया तथा राम जन्मोत्सव मना कर कन्या भोज दिया गया इस अवसर पर गुरु दीक्षा भी दी गई

9 दिन के कार्यक्रम में विभिन्न संस्कारों के साथ आचार्य श्रीराम शर्मा के द्वारा रचित साहित्य में से उनके कुछ उदगार ओं की व्याख्या की गई मुख्य ट्रस्टी रामदास गडेकर एवं वित्त ट्रस्टी संजू बरोदे द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न किया नशा मुक्ति एवं पर्यावरण जल संरक्षण के लिए कार्य करने का निश्चय किया गयाlसोनोली धाम खाटू श्याम मंदिर में नवमी पर कन्याभोज, अन्य कार्यक्रम सम्पन्न मुलताई – नगर से लगभग 4किलोमीटर दूर सोनोली धाम खाटू श्याम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म उत्सव रामनवमी के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया l कन्या भोज में कन्या रुपी देवियों को भोजन प्रसादी कराई गई l नवरात्रा प्रारंभ होते ही खाटू श्याम मंदिर में घट की स्थापना एवं माता रानी की जोत जलाई गई l विगत 9 दिनों से खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!