श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन, तैयारियों को लेकर नपा में बैठक
धार्मिक, सामाजिक संगठन और पार्षदों की बैठक, मंदिरों की समितियों ने दिए सुझाव, एलईडी स्क्रीन पर नगर पालिका दिखाएगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण।

सारनी। श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र सारनी के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी में रविवार 14 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पार्षदों एवं मंदिर समितियां और धार्मिक, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसमें रूपरेखा तैयार की गई।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर 14 से 22 जनवरी 2024 तक विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसे लेकर नगर पालिका में 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से धार्मिक संगठन, मंदिर समितियों और सामाजिक सदस्यों की बैठक पार्षदों के साथ हुई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सासद प्रतिनिधि रविद्र पांसे, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिटिश नागले, हरिता शांति पाल, मनोज वागद्रे एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में श्री राम मंदिर समिति सारनी द्वारा बताया गया कि 21 जनवरी को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को अभिषेक, पूजन, गायत्री महायज्ञ, सुंदरकांड, भजन कार्यक्रम होंगे। कल्याणेश्वर शिव मंदिर के पं. संतोष शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम पूजन, अनुष्ठान, संकीर्तन, सुंदरकांड का पाठ होगा। शाम को आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है। पाल समाज के शांति पाल ने बताया कि पाल समाज मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गायत्री मंदिर ट्रस्ट शोभापुर कॉलोनी द्वारा भी सुंदरकांड पाठ एवं पूजन का आयोजन किया गया है। इसी तरह कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में 15 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे। कालीमाई मंदिर से आए शरद शर्मा, शीताला माता मंदिर के पंकज साहू, गायत्री ट्रस्ट सारनी से गुलाबराव पांसे, मठारदेव बाबा मेला समिति से आए अमरीश रघुवंशी, जैरी चौक बजरंग मंदिर समिति से किशन सोनारे ने भी अपने-अपने मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात बैठक में की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम एवं कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी केके भावसार ने बताया कि 14 जनवरी से विशेष सफाई अभियान आयोजित किया जा रहा है। वहीं 16 से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आम लोगों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।