मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सारनी मे गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सारणी। शासकीय महाविद्यालय सारनी में प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1 नवंबर 2022 को 67 वा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि रजक द्वारा मध्यप्रदेश के इतिहास के बारे मैं विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। तथा डॉ हरीश लोखंडे राजनीति विभाग ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सामान्य जानकारी बताई जिसमें मध्यप्रदेश स्थापना के बाद हुए शिक्षा के विकास में वृद्धि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक उमेश बछले तथा अमोल शहाणे ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गीत, भाषण की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ अंजना राठौर , प्रियंका बचले, ज्योति भौरासे, दीपिका सोनी, आर सी गुजरे आदि स्टाफगण और एनएसएस स्वयं सेवक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।