31 मई को ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

RAKESH SONI

31 मई को ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

सारणी। नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार 31 मई 2022 को, स्थान ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश में विभिन्न योजनाओं के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, एवं माननीय मुख्यमंत्री जी, द्वारा हितग्राहियों से चर्चा करके, उनके अनुभवों एवं बदलावों को साझा कर इस बात पर विचार किया जाए, कि किस प्रकार इनके सामाजिक आर्थिक, जीवन को बेहतर और सम्मानजनक बनाए जा सके, हेतु देश के सभी हितग्राहियों से इस कार्यक्रम में संवाद करेंगे, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 9:45 बजे ऑफिसर क्लब पाथाखेड़ा में प्रारंभ होगा, कार्यक्रम में शासन के केंद्रीय एवं प्रदेश के सभी योजना के लाभ लेने वाले हितग्राहियों, स्थानीय स्वाधीनता सेनानी के परिवार, प्रशासनिक अधिकारी बैंकर, अशासकीय संगठनों के सदस्य गण एवं पदाधिकारियों, नगर पालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद गण, एवं पत्रकार बंधु, व्यापारी बंधु गण, एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण, सादर आमंत्रित हैl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!