12 मई को होगा एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य कीर्तन का आयोजन
हिमेश राज कृपा पटेल की विशेष प्रस्तुति
आठनेर। नगर में युवा शक्ति एकता मंच एवम श्याम प्रेमीयो के तत्वधान में 1 2मई दिन शुक्रवार शाम 8 बजे बाजार चौक प्रगाण में भव्य कीर्तन का आयोजन एक शाम खाटू श्याम बाबा के नाम से होगा आयोजक समिति के विशाल पिपरोले ने बताया की कीर्तन में जबलपुर के सुप्रसिद्ध गायक हिमेश राज तनक चाय बनन देव फेम।
नागपुर से कोमल निनावे जयपूर से कृपा पटेल जबलपुर से मोनिका दवड़े भूमि सोनी के साथ जबलपुर की आकर्षक झांकी के साथ मां शेरावाली ग्रुप के संचालक सुमित महत्कार के साथ बाबा का आलौकिक श्रंगार 56 भोग इत्र पुष्प वर्षा के साथ भव्य आयोजन किया जा रह है जिसमे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री सूरज राठौर अरविंद जगताप नितेश गावड़े गोलू सोनी शेखर राठौर आनद उदयपूरे मदन आजाद विजय गायकवाड उमेश बारस्कर सुनील आजाद जितेंद्र वागद्रे लोकेश चडोकर सुनील पोटफोड राहुल गुजरे पारेश लहर पूरे प्रवीण लहरपूरे राहुल आजाद ललित साहू समेत सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में आने को लेकर अपील की है