अधिकारी ,कर्मचारीयों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मान।

RAKESH SONI

अधिकारी ,कर्मचारीयों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मान।

सारनी। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से मंडल/कंपनी की उत्कृष्ट सेवा करने के बाद मई माह में सेवानिवृत्त हुए सी आर बघेलकर अधिकण अभियंता प्रवर्तन 2/3 , राजू आसवानी सहायक अभियंता सिविल, करणसिंह ठाकुर अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी2,ग्यानेशवर पाटील संयंत्र सहायक,

अजाबराव चिलहाटे संयंत्र सहायक,श्यामराव चडोकर वरिष्ठ संयंत्र सहायक, एस के भोयर कार्यालय सहायक श्रेणी दो ,हुसैन खान वाहन चालक, जालन्धर सुबुधी सफाई कर्मी, बुद्धुुलाल बचले भृत्य,भूषण कुमार शेठे संयंत्र सहायक, गोपालराव अंबाडकर वरिष्ठ संयंत्र सहायक,शेखहफीज संयंत्र सहायक को श्रीफल ,शाल और मिष्ठान के साथ स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार , ए के एस राठौड, राजीव सिंह ने सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों और सेवानिवृत्त अधिकारी करमचारी का नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन एवं समिती के सचिव अम्बादास सूने ने सभी अतिथियों सहित सेवानिवृत्त हुए मंगल सिंह धुवेॅ,बी आर घोड़की , भोजराज गायकवाड का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव सिंह अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कहा कि सतपुड़ा संकुल की उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारी और कर्मचारीयो के योग दान को भुलाया नही जा सकता है। सेवानिवृत्त हुए करणसिंह ठाकुर ने भी अपने मन की बात करते हुए सारनी ग्राम देवता मठारदेेव बाबा के प्रसंगो को सदन में साझा किया। सतपुड़ा संकुल प्रमुख व्ही के कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सेवा काल के लगभग 35 से 40 वर्ष कंपनी की अनवरत उत्कृष्ट सेवा करते हैं और परिवार को कम समय दे पाते हैं। इसी उत्कृष्ट योगदान के कारण मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनीआज बिजली उत्पादन में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।इस मौके पर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए के एस राठौड, राजीव सिंह, सी पी ठुकराल, यशवंत श्रीवास्तव, नितीन भागवत ,जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र गुर्जर,अंबादास सूने, डी के शर्मा,नरेश पनवार, मुन्नालाल पंवार समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!