सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में अधिकारी ,कर्मचारीयों का किया सम्मान।
सारनी। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से उत्कृष्ट सेवा करने के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त हुए एस के वागदरे अधीक्षण अभियंता सिविल, डी के सोमानी कार्यपालन अभियंता, रियाज अहमद खान मुख्य रसायनज्ञ, प्रदीप चउत्रे सहायक अभियंता, संयंत्र सहायक विनायक बालापुरे ,अरविंद पारखे, दानाजी पवार, मिट्ठूराव कवडकर, बाजेराव गीद,यदनारायण मालवीय, गुलाबराव वराठे, रामजी पवार और गुलाब चंद्र देवरे को सतपुड़ा संकुल के मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार , ए के एस राठौड, राजीव सिंह ने शाल श्रीफल,मिष्ठान, समिती के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के पवित्र उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारीयो से आग्रह किया गया कि आज के समय में सेवा निवृत्त कार्मिकों को सम्मान जनक सेवा निवृत्ति के लाभ मध्य प्रदेश शासन और मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड दे रही है । ऐसी स्थिति में हमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारीयो के लिए मानवीय दृष्टि से आर्थिक सहयोग करना चाहिए। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति ने कार्मिकों को 1 फरवरी 2023 के बाद समिती के नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को साठ हजार रुपए के स्थान पर 75 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप एंव जल विद्युत गृहों में और जबलपुर मुख्यालय में सदस्यता अभियान चलाकर सदस्यों की वृद्धि की जा रही है। इस मौके पर मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए के एस राठौड, राजीव सिंह, पियूष गुप्ता, हेमंत मालवीय, अरूण भारद्वाज, नरेश पनवार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एंव प्रशासन,जितेंद्र वर्मा,हरिओम शर्मा समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल ने किया।