श्रीसिंगाजी पावर प्लांट में अधिकारी, कर्मचारीयों का किया सम्मान।
सारनी l स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि श्रीसिंंगााजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा से उत्कृष्ट सेवा करने के बाद कंपनी से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारीयों को मुख्य अभियंता कार्यलय दोंगलिया में समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अभियंता आर पी पांडेय ने अर्जुन सिंह राठौर मुख्य अभियंता , एस आर अंबुलकर संयंत्र पर्यवेक्षक एंव मुसाफ़िर प्रसाद वरिष्ठ संयंत्र सहायक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समिति के पवित्र उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी कर्मचारीयो से आग्रह किया गया कि आज के समय में सेवा निवृत्त कार्मिकों को सम्मान जनक सेवा निवृत्ति के लाभ कंपनी दे रही है । ऐसी स्थिति में हमें हमारे सहयोगी कर्मचारी अधिकारी के लिए भी आर्थिक सहयोग करना चाहिए। श्री अर्जुन सिंह राठौर अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्ती पर समिती द्वारा दी गई राशि पुनः समिती को वापस करने की सहमति दी है। समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति ने कार्मिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप एंव जल विद्युत गृहों में सदस्यता का विस्तार कर किया जा रहा है ।इस मौके पर मुख्य अभियंता आर पी पांडेय, केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कोट , समिति के सचिव अंबादास सूने समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे ।