ओड़िया घासी समाज उत्थान संगठन ने किया स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन

Barjkishorb

ओड़िया घासी समाज उत्थान संगठन ने किया स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन


सारनी। ओड़िया घासी समाज उत्थान संगठन पाथाखेड़ा मे
स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, वार्ड पार्षद प्रीति पप्पू मानकर का भव्य स्वागत अभिनंद सम्मान किया गया।

जिसमें उड़िया घासी समाज पाथाखेड़ा के वरिष्ठ समाज के पदाधिकारीयों ने पुष्प फूल, माला सभी को पहनाया। तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष नूआ कुमार ने नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मान आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने समाज में कभी भी उनकी आवश्यकता पड़ती है तो वे सदैव समाज के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो में पंकज सोनी, गोपाल सोनी, धनिष्ठा कुमार, देवानंद सिंदूर ललित सोनी, गणेश सोनी, सतपाल सोनी, द्रोण सोनी, पंडित डोंगरे, अविनाश सिंदूर, राष्ट्रों सोनी, रविंद्र डोंगरे, किशोरी सोनी, गोपी सिंदूर, राजेंद्र सागर, संजय, नागेश, दामू सागर, विद्या डोंगरे, गिरधारी सिंदूर, हरिओम कुशवाहा, युवा पीढ़ी से कामदेव सोनी, सोनू सोनी, देवराज डोंगरे, धर्मराज सोनी, कूश सिंदूर, हेमंत सोनी, प्रह्लाद सोनी, अमित सिंदूर, विजय सिंदूर, शिवा सोनी, जूजेष्टी सोनी, गौरव सिंदूर, अभिमन्यु सिंदूर एवं समाज की महिलाएं ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!