प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार राय ने निर्वाचन गतिविधियों का अवलोकन किया।
बैतुल। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री राजेन्द्र कुमार राय द्वारा शनिवार 18 जून को सर्किट हाउस बैतूल में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा की गई। प्रेक्षक श्री राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में नाम-निर्देशन पत्रों की प्राप्ति व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उन्होंने बैतूल बाजार में सामग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री राय द्वारा मुलताई में नगरीय निकाय चुनाव के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति व्यवस्था का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने आमला में चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।