प्रेक्षक ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के दावे-आपत्ति कार्य का अवलोकन किया

RAKESH SONI

प्रेक्षक ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के दावे-आपत्ति कार्य का अवलोकन किया


बैतुल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री महेन्द्र सिंह भिलाला सेवानिवृत्त आईएएस द्वारा सोमवार 11 अप्रैल को बैतूल पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमपी बरार से मतदाता सूची की पुनरीक्षण कार्य के संबंध में चर्चा की गई।

प्रेक्षक द्वारा पर्यवेक्षण अंतर्गत नगर पालिका परिषद् बैतूल के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के दावे-आपत्ति केन्द्र, तहसील कार्यालय, नगर पालिका परिषद् मुलताई के वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 09 नेहरू वार्ड पर नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों के मतदाता सूची पर प्रापत किए जाने वाले दावे-आपत्ति कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होंने प्राप्त दावे-आपत्तियों का निरीक्षण कर चर्चा भी की।

प्रेक्षक द्वारा मंगलवार 12 अप्रैल को जनपद पंचायत भैंसदेही की ग्राम पंचायत धामनगांव, ग्राम पंचायत भीवकुंड तथा नगर परिषद् भैंसदेही के वार्ड क्रमांक 09 पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं वार्ड क्रमांक 06 दुर्गा मंदिर वार्ड के लिए नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों के दावे-आपत्ति कार्य का अवलोकन किया गया।
भ्रमण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत/नगर पालिका बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया, तहसीलदार बैतूल श्री प्रभात मिश्रा, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही श्री केसी परते, तहसीलदार भैंसदेही श्री अंशुमन राज एवं तहसीलदार मुलताई श्री सुधीर जैन मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!