लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ, शहर में निकाला फ्लैग मार्च
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को स्वच्छता फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम के निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में सुबह पार्षद चंद्रा सोनेकर, प्रवीण सोनी और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी के. के. भावसार ने फ्लैग मार्च की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर की।
आस-पास के वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा पाथाखेड़ा और शोभापुर कालोनी सेक्टर में भी स्वच्छता फ्लेग मार्च का आयोजन शनिवार को ही किया गया। फ्लैग मार्च में शामिल स्वयंसेवियों ने स्वच्छता में भागीदारी के लिए आगे आएं, शहर के साथ प्रदेश का सम्मान बढ़ाएं और हम हैं, हमारी स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर जैसे नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं यहां मौजूद सभी लोगों को नगर पालिका ने अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर लोगों को सिंगल यूस प्लास्टिक, पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने एवं गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने जैसी जानकारियां भी दी गई। स्वच्छ भारत अभियान 2023 को लेकर नगर पालिका सतत स्वच्छता अभियान चलाए हुए हैं। वार्डो में साफ-सफाई के अलावा लोगों को जागरूकता करना, प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग पर कार्यवाही, कचरा फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। फ्लैग मार्च में बाजार मोहल्ला क्षेत्र के व्यापारीगण, आम नागरिक, स्वच्छता मित्र एवं सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के स्वयंसेवक समेत अन्य लोग मौजूद थे।