अंबेडकर और शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दाखिल किया मुहूर्त का नामांकन
आमला से बैतूल तक समर्थको के साथ निकाली वाहन रैली। हजारो समर्थक नामांकन दाखिल करने साथ पहुचे।
सारनी। भाजपा प्रत्याशी डॉ0 योगेश पंडागरे ने अपने हजारों समर्थको के साथ सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मुहूर्त का नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करनें से पहले उनके समर्थको ने नगर से एक भव्य रैली निकाली यह वाहन रैली आमला से लेकर बैतूल तक पहुची।
बैतूल मे गेंदा चौक से पंडागरे अपने समर्थको के साथ पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुचे उन्होनें यहां पर निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया के पास नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ सारनी के रंजीतसिंह आमला के जुगलकिशोर पुंडे, विधान सभा प्रभारी राजेश आहूजा नपा अध्यक्ष किशोर बरदे , गणेश यादव, नरेन्द्र गढेकर , किशन सिंग रघुवशी, र मौजूद थे।
जबकि समर्थको की भीड़ कलेक्टर कार्यालय के सामनें उनके समर्थन मे नारे लगा रहे थे। कलेक्टर कार्यालय पहुचनें से पहले उन्होनें रास्ते मे संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं क्षत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रत्याशी डॉ0 पंडागरे की रैली का नेतृत्व विधानसभा प्रभारी राजेश आहुजा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद अध्यक्ष गणेश यादव हरि यादव यशवंत यादव यदुराज रघुवंशी नागेन्द्र निगम नरेंद्र गढेकर प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले आरती पाटिल ओमप्रकाश मालवीय चिरोंजी पटेल अशोक नागले सारनी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे कमलेश सिंह रंजीतसिंह, प्रकाश शिवहरे, सुधा चंद्रा, सुनंदा पाटिल, सरोज विश्वकर्मा, जीपी सिंह, श्याम मदान सहित हजारों की तादाद मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।