विधि के नाम से पहचाना जाएगा निरापुरे निवास।
बैतूल- बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची हमलापुर जहां पिता श्री दिनेश निरापुरे माता श्रीमती शैलबाला निरापुरे की बेटी विधि के नाम के नेम प्लेट बेटी का पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर परिजनों ने अभियान की प्रशंसा की और अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही इस मौके पर उपस्थित भाई आलोक निरापुरे नानी शांतीदेवी निरापुर लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे!
Advertisements
Advertisements