देव आवाहन, पूजन से शुरू हुआ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

RAKESH SONI

देव आवाहन, पूजन से शुरू हुआ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

नारी जागरण एवं कन्या कौशल तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा युवतियों के दायित्व विषय पर प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में वार्षिक उत्सव के सुअवसर पर आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का प्रारंभ देव आवाहन एवं पूजन के पश्चात हुआ। 14वां 15 दिसंबर को यहां पुंसवन,नामकरण, अन्नप्राशन, गुरु दीक्षा तथा अन्य सभी संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे।

स्वास्थ्य संवर्धन अंतर्गत यहां मुंबई के प्रसिद्ध योग गुरु और नाड़ी वैद्य डॉक्टर संजय बारसकर द्वारा निशुल्क नाड़ी परीक्षण भी किया जा रहा है तथा सुप्रसिद्ध थैरेपिस्ट डॉ. बी आर चौधरी एवं डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा छै दिवसीय एक्यूप्रेशर/सुजोक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है अंतिम दिन 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय बैतूल के सहयोग से रक्तदान महादान कैंप भी लगेगा।
प्रवचन मंच से यज्ञ संचालन टोली के प्रमुख, प्रख्यात प्रज्ञा पुराण कथा वाचक पंडित धनराज धोटे महाराज ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी को नारी सदी कहा है उन्होंने कहा कि नारी व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र की शक्ति है इस बात का ध्यान रखते हुए समाज में नारी का विशेष सम्मान होना चाहिए उनके साथ मंच पर उपस्थित कुमारी दीक्षा धोटे ने सत्संग की महिमा तथा नारी सशक्तिकरण के विषय में विस्तार से बताया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!