रंग पंचमी के अवसर पर नायक परिवार ने किया परंपरागत पूजन।
सारनी। रंगो का त्यौहार होली के साथ साथ रंग पंचमी के अवसर पर चिखली माल में परंपरागत रूप से पूजन आकाश हनोते के निवास पर हुआ। उल्लेखनीय है कि पीढ़ी दर पीढी नायक घराना चिखली माल में पूजन आयोजित करते रहे हैं। पूजन की बागडोर पाथाखेडा से आये सज्जू नायक ने संभाली। वर्ष मे तीन बार ऐसा पूजन कर ने का नियम है। दूसरी बार हरियाली अमावस्या और तीसरी बार दीपावली पर पूजा होती है। इस पूजन के अवसर पर नायक परिवार के सदस्य उपस्थित होकर श्रध्दा के साथ पूजन कर परिवार के सदस्यों के रोजी रोटी , सुख समृद्धि, आरोग्य, धन धान्य की मंगल कामना करते हैं । चिखली माल पांढुरना जिले के पश्चिम में मैनी खापा से पाठई होकर जाना पडता है। सतपुडा की घनी वादियों बसा हुआ चिखली माल समृद्ध ग्राम है। इस अवसर पर बद्री प्रसाद नायक,सीता नायक, शिवलाल नायक,पवन नायक, रेखा नायक, सुमन नायक, शबनम, प्रवीण हनोते ,योगेश,विनीत नायक, अंबादास सूने सहित गांव के नायक घराने के सदस्य उपस्थित हुए। हर्षोल्लास के साथ पूजन के बाद सभी को भोजन भी कराया गया।