राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के ग्रामीण विधिक जागरूकता शिविरों का समापन एवम् प्रशस्ति पत्र वितरण

RAKESH SONI

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के ग्रामीण विधिक जागरूकता शिविरों का समापन एवम् प्रशस्ति पत्र वितरण

छिंदवाड़ा। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के “गावों में विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम “ के अंतर्गत राष्ट्रीय महिला जागृति मंच (ह्यूमन राइट्स सेल ) द्वारा भुवाणा, धर्मराज के मन्दिर, उदयपुर (राजस्थान) में मुख्य अतिथि ज़िला एव अपर सेशन न्यायाधीश कुलदीप की अध्यक्षता में ग्रामीण विधिक जागरूकता शिविर का समापन किया गया एवम् साथ ही प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया! राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स सेल सुरभि मेनारिया धींग ने बताया की दिनांक 3 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक उदयपुर के पास और सुदूर गावों मे विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे कुराबड, वाझनगढ, बड़गाँव, उमरडा, जोगी तालाब, तीतर्डी, भुवाना, टीडी आदि गावों में महिलाओं व स्कूली बच्चो, आवासीय छात्रावासो में विधिक क़ानूनी जानकारिया दी गई जिसमे बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, साइबरक्राइम, वृद्ध के क़ानून, कार्यस्थल पर शोषण, बालविवाह विरोध क़ानून, सरकारी योजनाये, कर्तव्यों, अधिकारों की जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला एव अपर सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि भुवाना सरपंच मोहन डाँगी एवम् महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता जोशी रही ! कार्यक्रम में जज साहब द्वारा शिविर में भाग लेने वाले सभी मंच पदाधिकारी एवम् विधिक सेवा शिविर के अधिवक्ताओं जिनमे अधिवक्ता मीनाक्षी माथुर, अधिवक्ता अदिति वैष्णव, अधिवक्ता शिवानी भाटी, अधिवक्ता भावेश शर्मा, अधिवक्ता टीना शर्मा एवं मंच से सुरभि जी धींग, दिव्या सारस्वत, नंदिनी बख्शी को प्रशस्ति पत्र दिये गए! कार्यक्रम में मूमल जोशी, सिया मेनारिया, ज्योति कुमारी, अश्लेषा सारस्वत, गौरव शर्मा, मौज़ूद रहे!कार्यक्रम में बाल मज़दूरी अपराध संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया ! मीडिया आभार निकिता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन ज़िला प्रभारी नंदिनी बख्शी द्वारा किया गया। संस्थापिका एवम् अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने उदयपुर टीम को बहुत आभार जताया और कहा ग्रामीण महिलाओं और बच्चो के लिए इस शिविर से कई क़ानूनी जानकारियों का लाभ मिलेगा!

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!