एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आर.सी सिंह का निधन 47वर्षो से कोयला श्रमिको की आवाज बुलंद करते रहे है 

RAKESH SONI

एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आर.सी सिंह का निधन

47वर्षो से कोयला श्रमिको की आवाज बुलंद करते रहे है 

 सारणी। इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन (एटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कोल इंडिया जेबीसीसीआई कमेटी के सदस्य ,पश्चिम बंगाल प्रदेश एटक यूनियन के अध्यक्ष कॉमरेड आर. सी सिंह का लंबी बीमारी के बाद नई दिल्ली एम्स अस्पताल में शनिवार को अंतिम सांस ली। वे 75 साल के थे। एटक कोल फेडरेशन के प्रतिष्ठित अध्यक्ष डॉ कृष्णा मोदी ने बताया की कॉमरेड आर.सी. सिंह ने एक तरफ पार्टी कार्यकर्ता से लेकर राज्य सभा सांसद बनाने का सफर तो दूसरी ओर कोयला मजदूर से लेकर कोल इंडिया की जेबीसीसीआई सदस्य बनाने का सफर तय किया है । पूरी जिदंगी कोयला मजदूरों के आंदोलन, उनके हितों की रक्षा, जुल्म एवम शोषण के खिलाफ लड़ते रहे है। मेरा कॉमरेड सिंह से 1976 से संपर्क शुरू हुआ जो काम करते करते आज 47 वर्ष हो चुका हैं । कॉमरेड आर. सी सिंह 2008 में वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र में मध्य प्रदेश एटक के राज्य सम्मेलन में बतौर अतिथि के रुप में आ चूके है। उनकी कमी एटक यूनियन में कोई पूरी नहीं कर सकेगा । एटक कोल फेडरेशन की ओर से दुख व्यक्त करते हुए कॉमरेड आर. सी सिंह को आखरी लाल सलाम प्रस्तुत कर रहा हूं।

Advertisements

 

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!